अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, मचा कोहराम…..
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, मचा कोहराम
सीहोर। आष्टा में कार को बचाने के चक्कर में बस खंती अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बस चालक ने आगे जा रही कार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक मारा। जिससे कार तो बच गई,
लेकिन बस अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही अमलाह चौकी प्रभारी अविनाश भोपले चौकी के स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से बस में सवार सभी यात्रियों को बहार निकाला। यात्रियों को मामूली चोटें आई थी।
जिनका मौके पर 108 एम्बुलेंस में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधा के द्वारा इलाज किया। अमलाह चौकी प्रभारी अविनाश भोपले ने बताया कि मंगलवार प्रातः करीब 9:30 बजे इंदौर-भोपाल हाईवे पर सीधी से सूरत गुजरात जाते समय बस क्रमांक MP 19 P 2856 लसूडिया के पास खंती में पलटी खा गई थी।
सूचना मिलते ही पूरे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। बस में करीब 50 लोग सवार थे। पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला मौके पर ही प्राथमिक उपचार उपरांत सभी को दूसरी बस से अपने गंतव्य की और रवाना किया।