रायपुर में नशीली कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार……
रायपुर में नशीली कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसके साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा रायपुर को नशा मुक्त बनाने हेतु नशे के विरूद्ध व्यापक जन-जागरूकता मुहिम ‘‘हैलो जिंदगी’’ का शुभारंभ दिनांक 15.07.2023 को करते हुए
नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर इसे जड़ से समाप्त करने के सम्पूर्ण प्रयास करते हुए इस काले कारोबार में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में 31 जुलाई आमानाका थाना की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास दोपहिया वाहन सवार 02 व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से) द्वारा तथा थाना प्रभारी आमानाका को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सिराज अहमद उर्फ बबलू एवं इमरान खान उर्फ मोन्टू निवासी रायपुर का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 150 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/सीक्यू/1764 जुमला कीमती लगभग 45,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 300/23 धारा 21 सी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
(01) सिराज अहमद उर्फ बबलु पिता स्व नियाज अहमद उम्र 45 साल निवासी ज्योति नगर महंत तालाब के पास कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
(02) इमरान खान उर्फ मोन्टु पिता रज्जाक खान उम्र 25 साल निवासी टाटीबंध रोटरी नगर मकान नबंर ब्लाक न एल/10 थाना आमानाका रायपुर।