देश

PM Modi का 20 अक्टूबर को वाराणसी दौरा, 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जिसमें 900 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और 460 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन शामिल है. जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुट गया है। अपने दौरे पर प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. उनके साढ़े पांच घंटे के दौरे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन तक वाराणसी में रहकर पीएम के आगमन की तैयारी का जायजा लिया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तैयारी में कोई कमी न रहे. इसके साथ पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को पीएम मोदी के आगमन पर जन भागीदारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम का आगमन 20 अक्टूबर को दोपहर करीब 12:30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर होगा जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

शंकर नेत्रालय का उद्घाटन

पीएम मोदी अपने दौरे पर 20 अक्तूबर को सबसे पहले शंकर नेत्रालय के तुलसीपट्टी हरिहरपुर स्थित 17वें केंद्र का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री यहां पर करीब दो घंटे रहेंगे और अस्पताल को संचालित करने वाले ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित करीब 1000 विशिष्ट लोगों से संवाद करेंगे.

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अस्पताल का फायदा वाराणसी सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों को मिलेगा. पीएम अपने दौरे पर बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल और अन्य एयरपोर्ट परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सारनाथ में 90 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य पूरा कर लिया है, जिसमें सड़कों, सीवेज सिस्टम और अन्य सुविधाओं का निर्माण शामिल है. प्रधानमंत्री काशी प्रवास के दौरान इन परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी 200 करोड़ की लागत से तैयार वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे. वह यहीं से अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यहां पर मोदी 20,000 लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब छह बजे बाबतपुर से वापस दिल्ली चले जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button