दिल्ली में नामी वेबसाइट के नाम का यूज कर थमा दी फर्जी बीमा पॉलिसी
नई दिल्ली । नामी वेबसाइट के नाम का यूज करके चल रहे फर्जी बीमा कॉल सेंटर को बुराड़ी पुलिस ने पकड़ा है। यह कॉल सेंटर द्वारका मोड़ के पास चल रहा था। जहां से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही कॉल सेंटर में काम कर रही 10 लड़कियों को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर इन्वेस्टिगेशन जॉइन करने के लिए नोटिस दिया है। आरोपियों में कुतुब बिहार निवासी 27 वर्षीय निहाल खान, 22 वर्षीय दीपू के तौर पर हुई है। बाकी 10 लड़कियों को मामले में नोटिस दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चीटिंग के लिए इस्तेमाल 18 मोबाइल, दो लैपटॉप (जिसमें कार मालिकों का डेटा और अन्य डिटेल थी), फ्रॉड के लिए एटीएम कार्ड (जिसका यूज चीटिंग से पैसे निकालने के लिए किया जा रहा था), दिल्ली और आसपास के राज्यों के कार मालिकों की डिटेल के 1240 पेज बरामद किए हैं। इसके अलावा 4 फेक मेल आईडी मिली हैं, जिसमें कई जानकारियां थीं। नॉर्थ जिला डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 5 अक्टूबर को एक पीड़ित ने ई-एफआईआर के जरिए शिकायत दी। तथ्यों की जानकारी के लिए पीड़ित को बुलाया। उसने बयान दिया कि जून 2024 वह अपनी कार का बीमा खरीदने के लिए ऑनलाइन नंबर खोज रहा था। इसके बाद कुछ नंबरों से कॉल आने लगीं। कॉल करने वाले कम कीमत पर कार बीमा दिलाने का लालच देने लगे। उन्हें नामी कंपनी के नाम से मिलते फर्जी ईमेल पते से एक ईमेल भी मिला, जिसने खुद को उस कंपनी का कर्मचारी होने का दावा किया। इसके बाद 12,000 ले लिएथे। सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल टॉवरों पर फोकस करने के बाद पुलिस की जांच द्वारका मोड मेट्रो स्टेशन के नजदीक सेवक पार्क एरिया में आकर ठहर गई। यहां एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर रेड कर पुलिस ने दस लड़कियों और दो युवकों को पकड़ा। मुख्य आरोपी निहाल खान और दीपू ने पूछताछ में खुलासा किया वे इस तरह से लगभग पचास लोगों से चीटिंग कर चुके हैं। ये अपने कर्मचारियों को काम पर रखने के लिए एक ऐप और ऑनलाइन पोर्टल की मदद लेते थे।