Breaking NewsCMO ChhattisgarhPressखेलछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़देशपत्रकारबस्तरमनोरंजनराज्यस्वास्थ्य

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन 29 अक्टूबर को

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को राज्योत्सव में किया जाएगा सम्मानित

सभी वर्ग के धावक ले सकते हैं भाग 

बीजापुर। भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ पटेल की 150वीं जयंती के अवसर 29 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन किया गया है। यह दौड़ सांस्कृतिक मैदान बीजापुर से प्रारम्भ होगा और सर्किट हाउस बीजापुर में समाप्त होगा। चूंकि सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को है, इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 31 अक्टूबर को दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए एकता दौड़ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया गया है। एकता दौड़ में महिला, पुरूष, खिलाड़ी, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी वर्ग के धावक भाग ले सकते हैं। दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 5 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर संबित मिश्रा हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को एकता दौड़ में अनिवार्य रूप से शामिल होने निर्देशित किया है। साथ ही एकता दौड़ को सफल बनाने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button