छत्तीसगढ

श्रीराम फाइनेन्स कंपनी शाखा भानपुरी के रिलेशनसिप एग्जीकेटिव अगम सिंह के द्वारा अमानत में ख्यानत करते हुए फाइनेन्स कंपनी के कस्टमर से पैसा लेकर गबन कर धोखाधडी करना…

श्रीराम फाइनेन्स कंपनी शाखा भानपुरी के रिलेशनसिप एग्जीकेटिव अगम सिंह के द्वारा अमानत में ख्यानत करते हुए फाइनेन्स कंपनी के कस्टमर से पैसा लेकर गबन कर धोखाधडी करना

JAGDALPUR DESK :- जिला बस्तर के ग्राम भानपुरी में श्रीराम फाइनेन्स कंपनी आसपास के ग्रामीणों को विभिन्न मशीनरी, मोटर गाड़ी, ट्रैक्टर खरीदने के लिए व्याज पर लोन देती है। लोन की किस्त वसुल करने के लिए कर्मचारी नियुक्त किया गया है। उन्ही कर्मचारियों में अगम सिंह भी एक कर्मचारी है,

जो लोन लिए हुए व्यक्तियों से रिकवरी का काम करता है। अगम सिंह कस्टमर से किस्त जमा कराने के नाम पर किस्त की रकम ले लिया करता था और उन किस्त की रकम को बैंक में जमा ना कराकर गबन कर लिया जो अमानत में ख्यानत करते हुए धोखधड़ी किया है।

अगम सिंह के द्वारा विनायक जोशी से एक लाख रूपया एवं आस पास के अन्य कस्टमरों से भी एक लाख रूपया ठगी कर लिया है। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू,

साइबर सेल के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी अगम सिंह पिता शिशुपाल सिंह उम्र 29 साल जाति क्षत्रिय निवासी माधवगढ़ जिला जालोन (उत्तर प्रदेश) की धर पकड़ पता साजी हेतू भेजा गया। टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी कर रही थी।

सायबर सेल, बस्तर के साथ लगातार समन्वय बनाकर शातिर आरोपी का लोकेशन मिलने पर टीम के द्वारा दबिश देकर जालौन ,उत्तरप्रदेश से पकड़ा गया और आरोपी के द्वारा घटना में इस्तेमाल किये गया मोबाईल व सीम बरामद किया गया।

आरोपी के द्वारा अमानत में ख्यानत कर धोखाधड़ी करना कबूल करने पर अपराध क्रमांक 99 / 2022 धारा 419,420,409, भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतू पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी :- 

निरीक्षक किशोर केवट, अरुण नामदेव
उप निरीक्षक गुणेश्वरी नरेटी
प्र. आर. पवन श्रीवास्त
आर. सतीश ठाकुर
एवं साइबर सेल जगदलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button