छत्तीसगढराज्य

लेनदेन के विवाद पर हुआ हरिओम की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । मृतक हरिओम की हत्या करने वाले 6 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर हरिओम सिंह को डंडे से पिता, जब वह अधमरा हो गया तो उस गली में फेंककर भाग गए। बाद में उसकी मौत हो गई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 24.10.2024 को मृतक हरिओम का अस्पताली मेमो पर मर्ग क्रमांक 22/2024 धारा 194 बीएनएसएस के तहत थाना तारबाहर में पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया था। जांच के दौरान प्रकरण में मृतक हरिओम की मृत्यु संदिग्ध होने से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गंभीरता से जांच करने के लिए निर्देशित किया था। उनके निर्देश पर थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 333/2024 धारा-103(1), 238, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मृतक हरिओम के परिवारजनो एवं अन्य गवाहो से जांच दौरान यह तथ्य सामने आया कि संदेही इन्द्रजीत एवं सुयश नाम के व्यक्ति से लेनदेन के संबंध में विवाद था। घटना दिनांक को आरोपियो ने फोन किया गया था। मुखबीर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही सुयश सिंह, सक्षम पाण्डेय, संतोष सोनी, तुषार मजुमदार, दामन सिंह, हर्षित गौरहा को पकडकर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान संदेहियों ने अपराध करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपियों का बयान लेकर घटना में इस्तेमाल मोटर सायकल और डण्डा को जप्त किया गया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम आरोपी
1- सुयश सिंह राजपूत पिता लाला सिंह राजपूत उम्र 31 साल सा. यदुनंदन नगर बाजार चौक तिफरा थाना सिरगिट्टी  2- सक्षम पाण्डेय पिता दिनेश पाण्डेय उम्र 22 साल सा. पथर्रीपारा कोरबा चौकी रामपुर जिला कोरबा हा.मु. क्वाटर नंबर 183 अटल आवास निरतू थाना कोनी  3- संतोष सोनी पिता दुष्यंत सोनी उम्र 27 साल सा. मोपका चैक पुराना तालाब जोरापारा मोपका थाना सरकंडा 4- तुषार मजूमदार पिता कल्याण मजूमदार उम्र 30 साल सा. राधिका विहार फेस-2 थाना सरकंडा  5- दामन सिंह पिता लखन सिंह उइके उम्र 24 साल सा. लिंक रोड अग्रसेन चोक के पास  6- हर्षित गौरहा पिता महेश्वर गौरहा उम्र 29 साल सा. चंदन आवास राजकिशोर नगर बिलासपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button