देश

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की मौत; 5 की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के उंद्रजावरम गांव में बिजली गिरने से एक दुकान में आग लग गई. जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इसके अलावा पांच अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं. सभी घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि, इससे पहले हैदराबाद में एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई थी. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकान में रखे पटाखों में तेज धमाके होने लगे. जिसके चलते आसपास खड़ी कारें भी चपेट में आ गईं थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुरियारुपलेम गांव में हुई और एक पटाखा निर्माण इकाई पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. हालांकि, इस मामले में डीएसपी (कोव्वुरु) जी देवकुमार के मुताबिक, घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गईं. डीएसपी ने आगे बताया कि फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के मद्देनजर आगे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

केरल में पटाखा जलने से गोदाम में लगी थी आग

गौरतलब है कि, बीते 2 दिन पहले केरल के कासरगोड में एक बड़ा हादसा हो गया था. जहां देर रात नीलेश्वरम मंदिर के पास उत्सव के दौरान लोग पटाखे जलाने लगे. तभी पटाखों के रखे गोदाम में आग लग गई. जिससे कारण तेज धमाका हुआ. इस हादसे में 150 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि, 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कहा कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बता दें कि वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलिया ट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी. इसे एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया। इस बीच, रात 12.30 बजे आतिशबाजी में अचानक विस्फोट होने लगे और देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button