मध्यप्रदेशराज्य

मोहन कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों को मंजूरी, भर्तियों में बदलाव, किसानों और महिलाओं को तोहफा

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में अहम कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में एक दर्जन अहम फैसलों को मंजूरी दी गई. खास बात यह रही कि इस बैठक में किसानों, असिस्टेंट प्रोफेसरों और महिलाओं को भी सौगात दी गई है. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव गृह और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा करेंगे. साथ ही सीसीआईपी, गृह विभाग और लोक अभियोजक संचालनालय (मंत्रालय) और फिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (मंत्रालय) की बैठक की समीक्षा करेंगे. अंत में शाम को मुख्यमंत्री इंदौर में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

मोहन कैबिनेट के यह है फैसले

  • अब सिविल सेवाओं में महिलाओं के लिए 33 की जगह 35 फीसदी पद आरक्षित होंगे.
  • मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयु सीमा दस साल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी. अब मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए 40 की जगह 50 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
  • भारत सरकार के पैरामेडिकल एक्ट के नियम न होने से मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल के नियम ही लागू होंगे। 2023-24 की भर्ती परीक्षा पुराने नियमों के आधार पर होगी। 
  • किसानों की सुविधा के लिए आज कैबिनेट ने प्रदेश में 254 नए खाद केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है। इससे डिफाल्टर किसानों को भी राहत मिलेगी। 
  • सारनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 4 पुरानी इकाइयों के स्थान पर 660 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र लगाने की अनुमति दी गई है। 
  • सहकारी समितियों के गठन, उनकी निगरानी और बेहतर कार्य क्षमता के लिए 3 करोड़ 68 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% खर्च वहन करेगी।
  • बैठक में सीएम ने विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी भी ली है। 
  • 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होने वाले क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलन की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। 12 नवम्बर को उज्जैन में कालिदास समारोह भव्य रूप से आयोजित होगा, उपराष्ट्रपति भी इसमें शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button