धर्म

इस दिशा में रखें मनीप्लांट का पौधा, कामयाबी चूमेगी कदम, जानें पौधों से जुड़े वास्तु उपाय

किसी भी पौधे को घर में लगाने से पहले हमें उसके लिए उचित दिशा का निर्धारण करना चाहिए, सही दिशा में पौधा लगाने से हमें अपने जीवन में उसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं एवं गलत जगह पौधा लगाने से वही पौधा हमें दिक़्क़त देने लगता है, आइये जानते हैं कि किस पौधे को किस दिशा में लगाने से हमें क्या लाभ प्राप्त होता है.

उत्तर-पूर्व एवं पूर्व दिशा : घर के बगीचे या बालकनी में उत्तर-पूर्व एवं पूर्व दिशा में छोटे पौधे जैसे तुलसी, गेंदा, लिली, केला, आंबला, हरीदूब, पुदीना, हल्दी आदि लगाने चाहिए. इन दिशाओं में छोटे पौधे होने से उगते हुए सूर्य की स्वास्थ्यवर्धक रश्मियां घर में प्रवेश कर सकेंगी, जिससे परिवार के सदस्यों की सेहत दुरुस्त रहेगी, सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे.

उत्तर दिशा : उत्तर दिशा में नीले रंग के फूल देने वाले पौधे जीवन में समृद्धि लाने में सहायक सिद्ध होंगे. नीला रंग व्यक्ति के जीवन में स्थिरता व पवित्रता लाता है. नीले रंग के गमले में मनीप्लांट लगाने से करियर में तरक्की मिलती है.घर उत्तर दिशा में नीले रंग के फूल देने वाले पौधों को लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन मे सकारात्मकता बढ़ती हैं और घर में खुशहाली का माहौल रहता है.

दक्षिण या पश्चिम दिशा : वास्तु शास्त्र के अनुसार,पीपल पेड़ को घर से कहीं दूर खुले स्थान पश्चिम दिशा की तरफ लगाना चाहिए. इस दिशा में मोगरा और चमेली का फूल लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में तरक्की के खूब अवसर मिलते हैं और जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है.

उत्तर-पश्चिम दिशा: वास्तु के अनुसार घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में बेल का पेड़ लगाना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि इस दिशा में बेल का पौधा लगाने से घर की नेगेटिविटी दूर होती है. वास्तुदोष से छुटकारा मिलता है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.

दक्षिण-पूर्व दिशा: मान्यता है कि घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल रंग के फूल देने वाले पौधों को लगाना चाहिए. इन पौधों को घर में लगाने जातक का समाज में मान-सम्मान और यश, कीर्ति बढ़ती है.

वास्तु के मुताबिक, घर में सजावटी पेड़ लगाने के लिए उत्तर या पूर्व दिशा को चुनना चाहिए.

घर के अंदर फ्लावर गार्डन बनाने के लिए पूर्व, पूर्व-उत्तर यानी ईशान कोण को चुनना चाहिए.

वास्तु के मुताविक घर में ना लगाएं ये पौधे :
1. घर में सूखे या मुरझाए हुए पौधे नहीं लगाने चाहिए.
2. घर में कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
3. घर में बबूल का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
4. घर में कपास का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
5. घर में इमली का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
6. घर में मेहंदी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button