मध्यप्रदेशराज्य

स्कूल में सेल्फी लेने पर शिक्षक की डांट, 17 वर्षीय छात्र ने दी जान

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में स्कूल में सेल्फी लेने से मना करने पर क्षुब्ध होकर इंटर में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। छात्र सड़क मार्ग पर बने 35 फीट ऊंचे एक गेट पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। मृतक राज ओसारी एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र था और विद्यालय के ही छात्रावास में रहता था।

डांट और शिकायत से छात्र क्षुब्ध हो गया था छात्र

बताया गया कि वह बुधवार को स्कूल में मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। एक शिक्षक ने देखा तो उसे स्कूल में मोबाइल लाने के लिए डांट दिया। प्रिंसिपल ने छात्र के पिता को स्कूल बुलवाया और उससे मोबाइल घर ले जाने को कहा। डांट और शिकायत से छात्र क्षुब्ध हो गया था। प्रिंसिपल केसी सांड ने बताया कि छात्रावास से राज के जाने की सूचना मिलने के बाद उसकी तलाश शुरू हुई।

छात्रावास अधीक्षक ने देखा कि स्कूल से एक सड़क मार्ग पर बने जाम गेट पर राज चढ़कर कूदने की कोशिश कर रहा है। इस बीच राज के स्वजन को भी सूचना दी गई। सभी ने छात्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और गेट से नीचे कूद गया,लेकिन सड़क पर गिरने के बजाय, बगल में स्थित 300 फीट नीचे खाई में गिरा। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने तीन नाबालिग बालिकाओं को स्वजन के सुपूर्द किया

मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिग, बालिग बालक व बालिकाओं की खोजबीन के लगातार प्रयास किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके पालन में एसपी धर्मराज मीना के निर्देशन व एएसपी मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन में कसरावद के चौकी खामखेड़ा से अपहर्ता बालिका को जिला देवास, चौकी खलटाका थाना बलकवाडा की बालिका को जिला अशोकनगर व थाना मंडलेश्वर को इंदौर सकुशल ढूंढा। तीन बालिकाओं को स्वजन के सुपूर्द किया है।

इसमें थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक रितेश यादव, चौकी प्रभारी उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में सउनि अशोक नैयर, पंकज शर्मा, थाना कसरावद मंशाराम रोमडे, चौकी प्रभारी खामखेड़ा उनि पप्पू मोर्य, अतुल, सचिन परिहार, रानी व थाना प्रभारी मंडलेश्वर से उनि दीपक यादव, नाथूराम यादव, मुकेश यादव, अमित पाल, भगवान सोलंकी व सायबर सेल टीम शामिल रही।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button