BijapurBreaking NewsCongressCrimeHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimWAQF BOARDकांग्रेसचुनावछत्तीसगढजुर्मतेलंगानादेशधर्मबस्तरराजनीतिकराज्यरायपुरविष्णु देव सायव्यापार
रेत तस्करी मामला : कांग्रेस के 8 सदस्यों का जांच दल पहुंचा तारलागुड़ा
हाइवे 63 को किया जाम
रेत तस्करी मामला : कांग्रेस के 8 सदस्यों का जांच दल पहुंचा तारलागुड़ा
भोपालपटनम। विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल आज तारलागुड़ा पहुंचा। इस दौरान इंद्रवती और गोदावरी तट पर कई स्थानों में रेत के अवैध भंडारण सहित खनन में बस्तर सांसद, पूर्व मंत्री गागड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष सहित माओवादियों की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने हाइवे 63 को जाम कर दिया है।
विक्रम मंडावी का कहना है कि उनके दौरे की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दिए जाने के बाद भी न खनिज विभाग, वन विभाग और न ही सामान्य प्रशासन का कोई अधिकारी यहां पहुंचा है।