उड़ीसा के तीन भाजपा विधायक करेंगे जिले की प्रत्येक विधानसभा का दौरा…
उड़ीसा के तीन भाजपा विधायक करेंगे जिले की प्रत्येक विधानसभा का दौरा
जगदलपुर : 22 से 28 अगस्त तक बस्तर में डालेंगे डेरा, बूथ से लेकर विधानसभा स्तर तक कार्यकर्ताओं से करेंगे मेलमिलाप
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में ताकत झोंक रही भाजपा
भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपनी तमाम तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।
उड़ीसा से भाजपा के तीन विधायक एक सप्ताह के प्रवास में बस्तर जिले में डेरा डालेंगे और जिले की तीन विधानसभाओं में प्रत्येक में अलग-अलग सघन दौरा कर बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर की बैठक करते हुये
चुनावी तैयारियों की मजबूत रुपरेखा बनायेंगे। आगामी 22 अगस्त से 28 अगस्त तक उड़ीसा के भाजपा विधायक सतत बस्तर प्रवास पर रहेंगे।
भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को उड़ीसा के भाजपा विधायकों के बस्तर जिले में विधानसभा स्तरीय प्रवास को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में प्राणप्रण से जुट जाने कहा व उड़ीसा के विधायकों के बस्तर प्रवास विषय में रुपरेखा तैयार की गयी।
उड़ीसा से आने वाले भाजपा विधायक नित्यानंद गोंड़़ को बस्तर विधानसभा क्षेत्र, नउरी नायक को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र और सुभाष पाणिग्रही को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा व कार्यकर्ताओं से मेलमिलाप करना है
और भाजपा की जीत सुनिश्चित करने कमियों को दूर कर रणनीति बनानी है। भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कहा कि जिले की सभी विधानसभा सीटों में भाजपा के जीत का परचम लहराने प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित है।
जिला स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से बैदूराम कश्यप,मनीराम कश्यप, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, विजय पाण्डेय, व्ही एस राजपूत, रैतूराम बघेल, संजय विश्वकर्मा, राजेन्द्र बाजपेयी,सुब्रतो विश्वास, सुरेश गुप्ता, सतीश सेठिया, परिस बेसरा, फूल सिंह सेठिया, विनायक गोयल, नरसिंह ठाकुर,
आर्येन्द्र सिंह आर्य, अविनाश श्रीवास्तव, राधेश्याम पन्द्रे, छबिलेश्वर जोशी, अरूण परिहार, अर्जुन पाण्डेय, धरमु मण्डावी, पुरूषोत्तम जोशी, देवी प्रसाद बेंजाम, मोहन राम मौर्य, नरेंद्र जोशी, अशोक ठाकुर, चन्द्रकांत भण्डारी, लक्ष्मी नाथ नेताम, बलदेव मण्डावी, नंदलाल देवांगन, सुदन ठाकुर आदि सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।