#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpolice#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpolice#राजनीतिBijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressCrimeEcomePaperHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimNaxalPressPro ChhattisgarhSurrenderWAQF BOARDआपकांग्रेसचुनावछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मडबल इंजनतकनीकीतेलंगानादेशधर्मनगर पालिकापत्रकारबसपाबस्तरभाजपामनोरंजनराजनीतिकराज्यरायपुरराष्ट्रीयविदेशविष्णु देव सायशिक्षासीपीआईस्वास्थ्यहिंदू
27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग ने किया चक्का जाम, सौंपा ज्ञापन
सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस पार्टी ने दिया समर्थन
सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस पार्टी ने दिया समर्थन
बीजापुर । सर्व पिछड़ा वर्ग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज और नगरीय निकाय के चुनावों में 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को भैरमगढ़ के जनपद कार्यालय के समीप धरना और चक्का जाम किया।
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के रामलाल यादव और सुनील सोनी ने बताया कि यह बंद छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की ओर से चक्का जाम महाबंद बुलाया गया था। जिसमे सभी पिछड़ा वर्ग समाज के सदस्य मौजूद थे जिन्होंने पुरे जोश के साथ महाबंद को सफल किया। महाबंद को सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस का समर्थन मिला था। धरना प्रदर्शन और चक्का जान 11.00 बजे से 1.00 बजे तक चला जिसके बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम विकास सर्वे को ज्ञापन सौंपा गया।
सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बंद का समर्थन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार ने 3 दिसम्बर 2024 को अध्यादेश ला कर छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 (ड.) (3) को विलोपित कर दिया है। अतः अनुसूचित क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग की 75 प्रतिशत के अंदर की सभी सीट अब सामान्य वर्ग के लिए मुक्त हो गई है।