वाहन चेकिंग के दौरान मिले 1 करोड़ 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, दो लोग गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान मिले 1 करोड़ 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, दो लोग गिरफ्तार
OFFICE DESK :- जांच के दौरान जांजगीर-चांपा पुलिस ने दो चार पहिया वाहनों से करोड़ों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. जब्त आभूषणों में 2 किलो 11 ग्राम सोना और 75 किलो 415 ग्राम चांदी शामिल है. वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण आभूषण जब्त कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले की चांपा पुलिस ने 2 चार पहिया वाहनों से करोड़ों रुपये कीमती सोने-चांदी के जेवरातों की बदामदगी की है।
आगामी चुनाव और वीवीआईपी विजिट को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा कोरबा रोड ग्राम हथनेवरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलाए गए
जांच अभियान के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध चार पहिया वाहन नजर आए। दोनों वाहनों को रुकवाकर जांच की गई तब उसमें से अलग अलग बैग में 2.11 किलो सोना और 75 किलो 415 ग्राम चांदी के जेवरात पाए गए। वाहन चालकों से पूछताछ के दौरान दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। यही वजह है
कि पुलिस ने उसे जब्तकर लिया। जब्त जेवरातों की कीमत तकरीबन 1 करोड़ 80 लाख 17 हजार 960 रुपए आंकी गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।