जल जीवन मिशन के कार्यों का हो रहा तेजी से क्रियान्वयन – लखेश्वर बघेल
जल जीवन मिशन के कार्यों का हो रहा तेजी से क्रियान्वयन – लखेश्वर बघेल
जगदलपुर/ बस्तर :- बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने बागमोहलई-01 के कोसमियागुडा पारा में नल-जल मिशन का भूमिपूजन किया गया
बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है जल जीवन मिशन के कार्यों का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है
जहां लोग पानी की एक-एक बूंद-बूंद के लिए तरस रहे थे गंदे पानी पीकर गुजर-बसर कर रहे थे लेकिन इन सबके बीच भूपेश सरकार ने बदहाल और बेबस लोगों की जिंदगी में अमृत घोल दी गांवों में घर-घर नल जल कनेक्शन भेज खुशियों की धारा बहाई है
ग्राम पंचायत बागमोहलई-02 में 15 वीं वित्त से 150 मीटर सीसी सड़क का भूमिपूजन बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया ग्रामवासियों की लंबित मांग को लेकर तत्काल निराकरण करते हुए पारावासियों को लखेश्वर बघेल ने राहत दी हैं
बागमोहलई-01 में कोसमियागुड़ा पारा में 100 मीटर सीसी सड़क का भूमिपूजन किया गया सरपंच नेताम ने कहा की पारावासियों द्वारा बहुत दिनों से मांग थी आज दिन भी बहुत सुहानी हैं और आपकी गरिमामई में हमें बहुत ही ऊर्जा भरती हैं इसलिए आज आपके उपस्थिति में भूमिपूजन करने का निर्णय हमें गौरावानित करता हैं
बघेल ने कहा की प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार गरीब, किसान, मजदूर और आदिवासियों की सरकार है यहीं कारण है की सरकार की हर एक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिल रहा इसे ध्यान में रखकर सरकार काम कर रही है
भूपेश बघेल सरकार की मंशा है, की हर एक व्यक्ति के पास अपना स्वयं का जमीन हो, ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार बनने के बाद अब तक विधानसभा के कई ग्राम पंचायत में वन अधिकार पट्टों का वितरण किया जा चुका है
बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने बागमोहलई में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया उद्घाटन, आयुष्मान भारत के तहत होगा ईलाज में नहीं होंगी परेशानी
बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का लोकार्पण किया आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया गया हैं इस हेल्थ सेंटर में मरीजों के टीकाकरण से लेकर, डिलीवरी व छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज की भी सुविधा मुहैया की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को नजदीक में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी
जिसमें मौजूद रहे बालेश दुबे, मानसिंह क़वासी, बलदेव मंडावी, लखेश्वर मंडावी, राजेश कुमार, लखेश्वर, हेमकुमार, राम यादव, पिंटू,धनेश्वर नेताम, मुन्ना,हरि राम, गोविंद पवार, लखमू नेताम, देवा नेताम, बुचा नेताम, बदन मौर्य, माटा,बैज,पेदा नाइक,पटेल, कोटवार, पंच, एवं ग्राम प्रमुखजन एवं माता बहनें, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थिति रहे