छत्तीसगढ

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की बढ़ती लोकप्रियता से आज बड़ी संख्या में कार्यकर्त्तााओं ने कांग्रेस प्रवेश किया…

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की बढ़ती लोकप्रियता से आज बड़ी संख्या में कार्यकर्त्तााओं ने कांग्रेस प्रवेश किया

जगदलपुर / बस्तर : बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के निवास स्थान पहुंचकर आज छोटे जीराखाल से 46 व भाटपाल से 67 कार्यकर्त्तााओं ने कांग्रेस प्रवेश करने की इच्छा जाहिर की महिला कार्यकर्त्ता कांति बघेल ने कहा की हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक लखेश्वर बघेल की कार्यशैली बहुत अच्छा हैं

सबके सुख दुःख में साथ रहते हैं हर प्रकार से उनके सहयोग में निरंतर लगे रहते हैं इसी कारण आज हम कांग्रेस परिवार की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं

बस्तर में जिस तरह एक के बाद एक त्यौहार होता हैं ठीक वैसे चुनाव नजदीक आते देख लोगों में काफी बदलाव आ रहा हैं और सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग गांव के लोग बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के सानिध्य में आकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं

ग्राम पंचायत गिरोला में आज बड़ी ही धूमधाम से कार्यकर्त्ता सम्मेलन रखा गया था जिसमें दाबगुड़ा,पाहुरबेल, जैतगिरी, बड़े देवड़ा, सोनपुर, सौतपुर से बड़ी संख्या में आज स्थानीय लोगों ने DRDO से स्वागत करते हुए सभा स्थल तक जगह-जगह स्वागत करते हुए विधायक लखेश्वर बघेल का गर्मजोशी से लोगों ने स्वागत किया

आज गिरोला स्थित बाड़ा में 146 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश कर पार्टी की रीती नीति से प्रभावित हुए इसी तारतम्य में दाबगुड़ा के युवााओं में काफी उत्साह देखने को मिला जिन्होंने मुख्यरुप से बड़ी भूमिका अदा की हैं

भाजपा के लिए बड़ी रुप से कार्यरत हुआ करते थे जिनसे चर्चा कर विधायक लखेश्वर बघेल ने उनकी परेशानियों से अवगत होकर कहा की जिस तरह छत्तीसगढ़ के समूचे जिलों में हमनें योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की काम किया हैं

क्षेत्र में भी विकास गति की रफ़्तार बहुत ही आगे हैं हमनें कोरोना जैसे महामारी में भी पीछे ना हटकर लोगों के बीच रहकर ही उनको हर संभव मदद करने का कार्य किया हैं आज इसी तरह लोगों के बीच रहकर काम करते हुए देख लोग बदलाव की ओर अग्रसर हो रहे हैं

इस दौरान मौजूद रहे उत्तम नाइक, जगमोहन बघेल,शोभाराम मरखंडेय,गोपाल कश्यप, अर्जुन पांडे,बिगनेश्वर,हेमराज बघेल,सत्येंद्र गागड़ा, सोनाधर,मोहनझाली,बद्रीनाथ जोशी,बोंन्डकी,जितेंद्र तिवारी,नीलम कश्यप, राजेश कुमार, राजेंद्र,गंगाधर, विद्याधर, मदोन, लैखन, महादेव, चतुरशत्रुघन,

सोनसिंह, केशबो, खगपति, लखि, चरमु, मोतीराम, गोविंद, दामूधर, धरमसिंह, सुभाष, ललित, मदन मोहन, नाथोलाल, राजरिसी, लखिराम, जम्मीर,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button