नगर निगम ने शहर के चौक-चौराहो से हटाए बैनर-पोस्टर
भोपाल। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम को तत्काल प्रभाव से शहर के चौक-चौराहे पर लगे बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद निगम आयुक्त फैंक नोबल ए ने सभी जोन में पदस्थ और मुख्यालय की टीम को इसी काम के लिए लगाया। इसके चलते सभी 21 जोन में बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान निगम की टीम ने करीब चार ट्रक से ज्यादा बैनर-पोस्टर हटाए।
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम की टीम ने सोमवार दोपहर बाद बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरु किया जिसके चलते राजधानी के प्रमुख चौराहों एमपी नगर के बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, व्यापम चौराहा,लिंग रोड नंरब एक, दो और तीन से बैनर पोस्टर हटाए तो उपनगर कोलार, संत नगर, करौंद, बावडिय़ाकला, कटारा हिल्स, रातीबड़ सहित अन्य हिस्सों में प्रमुख चौक चौराहों से बैनर पोस्टर उतारे गए। इनमें नेताओं द्वारा दी गई बधाइयां, सरकार की उपलब्धियां और अन्य योजनाओं के प्रमोशन से जुड़े बैनर पोस्टर शामिल है।