चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली..
चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली..
जगदलपुर : शहर के विभिन्न स्थानो से मोटर सायकल, सोने एवं चांदी के जेवरात, मोबाईल, कैमरा, पाउडर, परफ्युम, बैग, किराना सामान, गैस सिलेण्डर तथा नगदी रकम की गई थी चोरी
चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 5,06,000/- रूपये।
शातिर चोर केशव कवि चोरी की घटना को दो साथियों के साथ मिलकर देता था अंजाम।
वारदात तरीका – केशव कवि के दोनो साथी करते थे रेकी और शातिर चोर केशव कवि घर में घुसकर करता था चोरी।
मामला जगदलपुर शहर के थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट क्षेत्र का
नाम आरोपी –
1. केशव कवि पिता स्व0 रोहित कवि उम्र 26 साल नि0 मालगांव ब्राम्हणपारा, जिला बस्तर (छ0ग0)
2. प्रवीण सिंह परिहार पिता जगमोहन सिंह उम्र 27 साल नि0 संजय मार्केट हनुमान मंदिर के सामने जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)
3. विधि से संघर्षरत् बालक उम्र 17 साल 08 माह नि0 शांतिनगर वार्ड जगदलपुर
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग स्थानो से हुये चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है*।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी संबंधी लगातार रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी
जिस संबंध में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
जिनके द्वारा पूर्व में हुये चोरियों के सीसीटीव्ही फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके के आधार पर संदेही केशव कवि निवासी मालगांव थाना नगरनार को पकड़ा गया जिसने अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि उसके विरूद्ध 10-12 मामले चोरी के दर्ज है
जिसमें चोरी की संपत्ति को बरामद करवाया था तथा उसके खिलाफ एक बलात्कार का भी मामला है जिसके कारण एक-डेढ़ साल जेल में भी रहा है।
आरोपी केशव कवि ने बताया कि उक्त सभी प्रकरणों में पैरवी कराने हेतु पैसे की उसे अत्यंत आवश्यकता है
नहीं तो सजा हो जायेगी, इसलिये पैसा इकट्ठा करने की नियत से वह नवंबर 2022 में जेल से छुटने के बाद दुबारा चोरी करने लगा और इस दौरान लगभग एक साल में अपने दोस्त प्रवीण परिहार एवं विधि से संघर्षरत् बालक को समझा बुझाकर और पैसे का लालच देकर उनके साथ मिलकर कुल 15-16 छोटी-मोटी चोरियाॅ करना स्वीकार किया गया है।
आरोपी केशव कवि अपने दोनो साथियों को चोरी में साथ देने के लिये चोरी से अर्जित रकम में से कुछ हिस्सा दे देता था। इन शातिर चोरो के द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों से
जिनमें जिला शिक्षा कार्यालय के बाजु से एक मोटर सायकल, अटल बिहारी वाजपेई वार्ड धरमपुरा से सोने एवं चांदी के जेवरात व नगदी रकम, शांति नगर वार्ड से एक मोटर सायकल, पथरागुडा से नगदी रकम,
अब्दुल कलाम वार्ड से गैस सिलेण्डर, किराना सामान एवं नगदी रकम, छत्रपति शिवाजी वाजी वार्ड तेतरखुटी से कैमरा, मोबाईल फोन, पाउडर,
परफ्युम, बैग व नगदी रकम, बृजराजनगर से सोने चांदी के आभुषण व नगदी रकम, आडावाल से सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम, आसना में एक घर से नगदी रकम को चोरी करना बताया है
जिनमें थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध है। इन सभी मामलों में चोरी गई मशरूका की कुल कीमती-5,06,000/-रूपये आंकी गई है।
आरोपी केशव कवि के निशानदेही पर धरमपुरा में की गई चोरी के सामाग्री दो नग सोने हार, एक नग सोने का चैन एवं एक जोड़ी चांदी का पायल कुल कीमती- 89,500/-रूपये बरामद करने पश्चात गिरफ्तार किया गया
तथा अन्य प्रकरणों में चोरी की संपत्ति को बरामद करने एवं उसके दो साथियों को पकड़ने के लिये समय की आवश्यकता थी
जिसके लिये आरोपी केशव कवि को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
जिस पश्चात् आरोपी केशव कवि के निशानदेही पर थाना कोतवाली एवं बोधघाट की टीम को अन्य 08 मामलो में चोरी गई मशरूका जिसमें दो मोटर सायकल, सोने चांदी के आभुषण,
मोबाईल, कैमरा व नगदी रकम कुल कीमती-4,16,500/-रूपये में से दो मोटर सायकल, सोने चांदी के आभुषण, मोबाईल, कैमरा व नगदी रकम कुल कीमती रूपये 3,14,850/- की संपत्ति बरामद करने में तथा उसके दोनो साथियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
आरोपी केशव कवि के साथ चोरी में शामिल प्रवीण सिंह परिहार और विधि से संघर्षरत् बालक ने पुछताछ में आरोपी केशव कवि के बताये अनुसार चोरी करना और चोरी से मिले रूपयों को आपस में बांटना स्वीकार किया है
जिनसे चोरी से अर्जित रकम में से बचे हुये रकम को जप्त किया गया है। मामले में केशव कवि एवं प्रवीण परिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है
तथा विधि संघर्षरत् बालक को निरूद्ध कर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
थाना कोतवाली को एक अन्य चोरी के मामले में एक मोबाईल चोर बनमाली बघेल पिता दासरथी बघेल उम्र 29 साल नि0 ग्राम छोटेदेवड़ा गदियापारा,
थाना बस्तर जिला बस्तर (छ0ग0) को 24 घंटे के भीतर पकड़ने एवं उससे चोरी की टच स्क्रीन वीवो कंपनी मोबाईल अनुमानित कीमत लगभग 15,000/-रूपये को बरामद करने में सफलता मिली है।
आरोपी बनमाली बघेल को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े
उपनिरी. – प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार,
सहा.उपनिरी. – अविनाश झा
प्रआर. – अनंत बघेल, उमेश चंदेल, नकुल कष्यप, धरम कश्यप, अनिल कन्नौजे, क्षमा साहू, चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव, नितेश मेश्राम
आरक्षक – भुपेन्द्र नेताम,रवि सरदार, युवराज सिंह।