पोहमार मे विधायक चंदन कश्यप ने किया पीडीएस भवन का लोकार्पण…….
पोहमार मे विधायक चंदन कश्यप ने किया पीडीएस भवन का लोकार्पण
नारायणपुर :- आज नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत जोड़ेंगा के आश्रित ग्राम पोहमार मे विधायक निधि से स्वीकृत 2 लाख 30 हजार की लागत से निर्मित पीडीएस भवन का नारायणपुर विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप ने लोकार्पण किया।
विधायक चंदन कश्यप ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि हमारी सरकार आज समाज के अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रही है जिससे आज किसान,युवा, महिला,मजदूर एवं सभी वर्ग के लोग खुश है।
राशन दुकान पहले नहीं था तो जोड़ेंगा से जाकर राशन लेना पड़ता था किंतु अब आप लोगों को आपके गाँव मे ही राशन मिलेगा आपको कहीं जाने का जरूरत नहीं पड़ेगा।
हमारी सरकार आने के बाद हम लोग आज गाँवों मे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। आज विभिन्न गाँवों तक आवागमन के लिए सड़क – पुलिया बनाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए पीसीसी सदस्य राजेंद्र साहू साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया।
साथ ही भाजपा सरकार के कुशासन को बताते हुए कहा कि आज केंद्र मे बैठी भाजपा सरकार आम आदमियों के जेब मे डाका डाल रहीं है।देश में लगातार महँगाई बढ़ रहीं है।
इस दौरान पीसीसी सदस्य राजेंद्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम,विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, सरपंच पदमनी कोर्राम, मुनेश गाप्पापाका,रशूल कश्यप, जगदेव राम बघेल,मनीराम कोर्राम,सुकुल नाग, काशी राम, बुदरी बाई, मेहतर नाग, महादेव, सेवन कुमार कश्यप, परवेश कोर्राम,धर्मा पाढ़ी,भुवनेश्वर बघेल एवं ग्रामीण उपस्थित थे।