छत्तीसगढ

शिक्षा के क्षेत्र में भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय – रेखचंद जैन

शिक्षा के क्षेत्र में भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय – रेखचंद जैन

जगदलपुर :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न शालाओं में सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 163 छात्राओं सायकल वितरण किया

जिन शालाओं में सायकल वितरण किया गया उनमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरीपानी में 23 ,नियानार में 41, जमावाड़ा में 25,बांडापारा में 11 एवं पुसपाल उच्चतर माध्यमिक शाला में 33 तथा उच्चतर माध्यमिक शाला साडगुड में 30 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया

विधायक जगदलपुर एवं (संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किए जा रहे कार्य आज अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है

छत्तीसगढ़ जैसे वनांचल एवं आदिवासी बहुल राज्य में अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से अनुकरणीय पहल की है आज दरभा,पुसपाल,नानगूर ,नेतानार जैसे वनांचल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालय में अच्छी शिक्षा मिलेगी

उन्होंने कहा की पूर्व की सरकार में जहां नक्सली हिंसा के कारण स्कूलो को बंद कर दिया गया था आज हमारी सरकार में शांति सुरक्षा और विकास के मूल मंत्र के साथ इन स्कूलों को पुनः आरंभ किया गया है

उन्होंने बालिकाओं को कहा की आपके कका भूपेश बघेल के रहते आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आपके शिक्षा की पूरी व्यवस्था हमारी सरकार करेगी पर आपको इसके बदले केवल एक काम करना है वह है

अच्छे से पढ़ाई कर छत्तीसगढ़ का नाम देश प्रदेश में ऊंचा करना है उन्होंने बच्चों को प्रशिद्ध कवि सोहनलाल द्विवेदी जी की कविता ” कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ” सुना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ नेता निहार रंजन कर ” मिंटू ” , विश्वनाथ सेठिया, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा , युवा नेता विकास राव,फूल सिंह बघेल, ललित कश्यप, शंकर नाग,पुरी नाग,

राजमन कश्यप,शोभेन्दर सिंह ठाकुर, सरपंच तरुनाथ नाग, लखपति देहारी, सुंदरलाल सेठिया,नंद कुमार बघेल,बुदरूराम बघेल,कमल कुमार सेठिया,लखमुराम,चैतुराम राई,हरिबंधु नाग,कोमो नाग, एवं खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज ,सीएससी शरद श्रीवास्तव एवं विभिन्न शालाओं के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button