Breaking Newsछत्तीसगढ़देशराज्य

संगीत से जागी स्वच्छता की चेतना : एनआईटी रायपुर की अनोखी पहल

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के रागा म्यूज़िक क्लब ने स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025 के तहत स्वच्छता को संस्कृति और मूल्य के रूप में प्रस्तुत करने की अनोखी पहल की। क्लब ने प्रेरणादायी संगीत प्रस्तुति देकर स्वच्छ और हरित भारत का संदेश दिया। सुर और संदेश के इस संगम ने श्रोताओं में सामाजिक चेतना जगाई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. नरेश कुमार नागवानी, डॉ. शिरीष वी. देव, डॉ. डी. सी. झारिया, डॉ. मृदु साहू, डॉ. टी. पी. साहू और डॉ. दिबाकर साहा सहित बड़ी संख्या में छात्र और फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से स्वच्छता केवल व्यक्तिगत कर्तव्य नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और पर्यावरणीय मूल्यों से जुड़ा राष्ट्रीय दायित्व का बोध कराया। आयोजन से रचनात्मकता और कला समाज परिवर्तन के प्रभावी माध्यम का प्रतिनिधित्व किया।

Related Articles

Back to top button