जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने जयसन बघेल को दी आत्मीय विदाई

बीजापुर( हिंदसत)। जिला जनसंपर्क कार्यालय, बीजापुर में दफ्तरी पद पर वर्ष 2010 से पदस्थ रहे जयसन बघेल सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें आत्मीय विदाई देते हुए उनके समर्पित सेवाकाल की सराहना की और स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं।
विदाई समारोह में कलेक्टर संबित मिश्रा ने श्री बघेल को शाॅल, श्रीफल और पेंशन प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने बघेल के कार्यकाल की जानकारी लेते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा और सहज स्वभाव की प्रशंसा की।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे, जिला जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार नेताम, जिला कोषालय अधिकारी महावीर प्रसाद टंडन, सहायक ग्रेड-01 सुरिज बघेल, जिला समन्वयक ऋषभ दीवान, शंकरैया राव, हृदय मांझी, चरण भंडारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बघेल के योगदान को याद करते हुए उन्हें नई पारी की शुभकामनाएं दीं।