Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशबीजापुरराज्यव्यापार
गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित

शराब की बिक्री, परिवहन और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध
बीजापुर (हिन्दसत)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संबित मिश्रा ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है।
इस आदेश के तहत जिले की सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, साथ ही एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन पूरी तरह बंद रहेंगी। 2 अक्टूबर को मदिरा का धारण, विक्रय, परिवहन और परोसना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शुष्क दिवस के आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।