BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurPMOअधिकारीछत्तीसगढ़ जनसंपर्कबस्तरबीजापुरराजनीतीराज्य

जनसंपर्क अधिकारी संघ ने नवा रायपुर घटना की निंदा की, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

सीएम से सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने की मांग

बीजापुर(हिन्दसत)। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने संवाद कार्यालय नवा रायपुर में विभागीय अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ हुई अभद्रता, गाली-गलौज, झूमाझटकी और तोड़फोड़ की घटना की तीव्र निंदा की है। संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने कहा कि यह केवल एक अधिकारी पर हमला नहीं, बल्कि पूरे जनसंपर्क विभाग की गरिमा और प्रशासनिक तंत्र पर सीधा प्रहार है।

श्री तंबोली ने इस घटना को योजनाबद्ध साजिश बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारिता की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करता है, ऐसे में विभागीय अधिकारियों के साथ इस प्रकार की घटनाएँ अत्यंत निंदनीय हैं।

संघ ने मुख्यमंत्री एवं जनसंपर्क मंत्री विष्णुदेव साय से दोषियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने, साथ ही विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने की मांग की है।

संघ ने स्पष्ट किया कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर के जनसंपर्क अधिकारी एवं कर्मचारी राज्यव्यापी विरोध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जल्द ही संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।

Related Articles

Back to top button