BastarchhattisharhBreaking NewsDistrict Bijapurकरियरछत्तीसगढ़देशबस्तरबीजापुरराज्यशिक्षास्वस्थहत्या

बीजापुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबे तीन मासूम

दीपावली की खुशियाँ मातम में बदलीं

बीजापुर(हिन्दसत) दीपावली के दूसरे दिन जिले में एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। बीजापुर विकासखंड के ग्राम पादेडा के हिरोलीपारा में मंगलवार दोपहर नहाने गए तीन मासूम बच्चे तालाब में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

मृत बच्चों की पहचान मनिता हपका (6 वर्ष), नवीन हपका (4 वर्ष) और दिनेश कोरसा (5 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे नहाने के दौरान तालाब के गहरे हिस्से में चले गए और डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। दीपावली जैसे खुशी के पर्व पर यह हादसा पूरे इलाके के लिए गहरी पीड़ा बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब काफी गहरा है और हाल की बारिश से उसका जलस्तर और बढ़ गया था।

Related Articles

Back to top button