BastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurNarendra ModiPoliceअधिकारीकरियरछत्तीसगढ़तकनीकीदेशधर्मबस्तरबीजापुरभाजपाराजनीतीराज्यशिक्षास्वस्थ

खबर जुटाने गए पत्रकार पर हमला, वीडियो डिलीट कर दी जान से मारने की धमकी

जुआ खेलते लोगों की रिकॉर्डिंग पर भड़के आरोपी, पत्रकार ने प्रेस क्लब व थाना में कार्रवाई की मांग

भोपालपटनम(हिंदसत)। जुआ खेलने की सूचना पर कवरेज के लिए गए एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, Update India News यूट्यूब चैनल से जुड़े पत्रकार प्रेम कुमार दुर्गम, निवासी ग्राम रुद्रारम, 19 अक्टूबर की रात अपने सहयोगियों के साथ भोपालपटनम क्षेत्र में जुआ की खबर जुटाने पहुंचे थे।

इसी दौरान वहां मौजूद विजार खान, जर खान और श्याम कोंड्रा नामक व्यक्तियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने पर आपत्ति जताई। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज करते हुए पत्रकार के साथ मारपीट की और जबरन मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने धमकी दी कि यदि वीडियो वायरल किया गया तो वे पत्रकार और उनके परिवार को जान से मार देंगे।

घटना से भयभीत पत्रकार प्रेम कुमार दुर्गम ने प्रेस क्लब अध्यक्ष और थाना प्रभारी भोपालपटनम को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से क्षेत्र की सामाजिक व जनहित से जुड़ी खबरें साझा करते हैं, लेकिन इस घटना से वे मानसिक रूप से परेशान हैं।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि पत्रकार एवं मीडिया कर्मी निर्भय होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें।

Related Articles

Back to top button