कर्नाटक में बंधक बने बीजापुर के 18 मजदूर, परिजन पुलिस से की मदद की मांग

दलाल और ठेकेदार के जाल में फंसे मजदूर, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर जिले के कड़ेनार और कैका गांव के 18 मजदूर कथित तौर पर कर्नाटक में बंधक बनाए गए हैं। परिजनों का आरोप है कि दलाल सीनू श्रीनिवास ने उन्हें तेलंगाना और महाराष्ट्र के ईंट भट्टों में काम दिलाने के नाम पर कर्नाटक भेजा, लेकिन वहां मजदूरों के साथ मारपीट की गई और उनका पारिश्रमिक नहीं दिया गया।

बंधक मजदूरों में मनोज ताती, दिनेश ताती, रमेश ताती, अर्जुन ताती समेत अन्य शामिल हैं। परिजन चाहते हैं कि पुलिस तुरंत ठेकेदार और दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और मजदूरों को सुरक्षित वापस लाए।
सीटी कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने स्थिति की जानकारी परिजनों को दे दी है और मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
परिजन मजदूरों का पारिश्रमिक दिलवाने और भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग कर रहे हैं।




