भोपालपटनम में पत्रकारों पर हमलों की सौंपी जांच रिपोर्ट
जांच दल ने की अनुशंसा "पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने संघ स्तर पर आचार संहिता लागू हो"

प्रेस क्लब बीजापुर ने बनाई थी छह सदस्यीय जांच दल
बीजापुर (हिन्दसत)। भोपालपटनम में पत्रकारों पर हुए हमले और गाली-गलौज की घटना की जांच पूरी हो गई है। बीजापुर प्रेस क्लब द्वारा गठित जांच दल ने शनिवार को अपना प्रतिवेदन प्रेस क्लब अध्यक्ष के संतोष कुमार को सौंप दिया गया है।

जांच दल के संयोजक गणेश मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान सामने आए तथ्यों को सात बिंदुओं में संकलित किया गया है। रिपोर्ट में दोनों पक्षों पत्रकारों और आरोपियों के कथनों के साथ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी शामिल किए गए हैं।
प्रतिवेदन में यह स्पष्ट किया गया है कि घटना अवैध जुआ संचालन और स्थानीय स्तर पर उत्पन्न विवादों से जुड़ी हुई है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि कुछ बिंदुओं पर स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है।
निष्कर्ष एवं अनुशंसा में जांच दल ने कहा है कि पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने के लिए ऐसे विवादों में संघ स्तर पर आचार संहिता लागू की जाए। अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी पत्रकार की सदस्यता पर पुनर्विचार किया जाए तथा स्थानीय पुलिस से निष्पक्ष जांच रिपोर्ट प्राप्त की जाए।
जांच दल में संयोजक गणेश मिश्रा के साथ कमलेश्वर सिंह पैंकरा, चेतन कापेवार, अय्यूब खान, आशीष पद्मवार, रंजन दास और नवीन मोरला शामिल थे।



