196वीं सीआरपीएफ बटालियन ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता का लिया संकल्प

बीजापुर(हिन्दसत)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 196वीं बटालियन द्वारा आज बटालियन मुख्यालय महादेव घाटी, बीजापुर सहित समस्त समवायों में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कमांडेंट कुमार मनीष, द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश एवं गोपाल सिंह बुनकर, उप कमांडेंट कुणाल किशोर और गुलशन तिर्की, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण राज, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और जवानों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने और पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कमांडेंट कुमार मनीष ने कहा कि “हर अधिकारी और जवान को अपने कार्य में ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में सभी को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”
यह शपथ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ली गई, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य संगठन में उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता नीति को और अधिक प्रभावी बनाना है।




