महादेव घाट पर गूंजे छठ के गीत, श्रद्धा और आस्था से सराबोर रहा बीजापुर
बिहारी समुदाय ने धूमधाम से मनाया लोक आस्था का पर्व
महिलाओं ने उपवास रखकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया

बीजापुर(हिंदसत)। लोक आस्था का महापर्व छठ इस वर्ष बीजापुर में भी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। शहर के प्रसिद्ध महादेव घाट पर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।
बिहारी समुदाय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक घाट पर पहुंचे, जहां महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पारंपरिक छठ गीतों की मधुर गूंज और पूजा की तैयारियों से पूरा घाट आस्था के रंग में रंग गया।

महिलाएं सूप और दौरा में ठेकुआ, फल, नारियल और अन्य पूजा सामग्री लेकर घाट पर पहुंचीं और छठ मइया से परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की गई।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता के विशेष इंतज़ाम किए थे। शाम होते ही पूरा घाट दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। इस पावन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगरवासी भी शामिल हुए।




