कर्नाटक में बंधक बने बीजापुर के 18 मजदूरों को किया गया रेस्क्यू, टीम कल लौटेगी बीजापुर
दलाल और ठेकेदार के जाल में फंसे थे मजदूर
श्रम, पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

बीजापुर (हिन्दसत)। कर्नाटक में बंधक बनाए गए बीजापुर जिले के कड़ेनार और कैका गांव के 18 मजदूरों को प्रशासनिक टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। रेस्क्यू टीम वर्तमान में कर्नाटक में ही है और मजदूरों को लेकर कल बीजापुर लौटेगी।
इस संबंध में जिला श्रम पदाधिकारी ओम नेताम ने बताया कि मजदूरों को एक दलाल सीनू श्रीनिवास ने तेलंगाना और महाराष्ट्र के ईंट भट्टों में काम दिलाने के नाम पर कर्नाटक भेजा था। वहां मजदूरों के साथ मारपीट की गई और उनका पारिश्रमिक रोक लिया गया, जिसके बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रम विभाग, राजस्व अमला और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम कर्नाटक रवाना की गई, जिन्होंने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी मजदूरों को मुक्त कराया।
रेस्क्यू किए गए मजदूरों में मनोज ताती, दिनेश ताती, रमेश ताती, अर्जुन ताती समेत 18 लोग शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों को सकुशल बीजापुर लाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
परिजनों ने प्रशासन से दलाल और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



