कुड़ुख उरांव समाज ने परंपरा और संस्कृति को जीवित रखने का लिया संकल्प
शिक्षा, सामाजिक विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर जोर, कुरीतियों के त्याग की भी हुई अपील

बीजापुर (हिन्दसत)। कुड़ुख उरांव प्रगतिशील समाज जिला इकाई बीजापुर की बैठक सोमवार को कुड़ुख उरांव सामुदायिक भवन बीजापुर में संपन्न हुई। बैठक में समाज के लोगों ने अपनी आदिम परंपरा, भाषा और संस्कृति को संरक्षित व जीवित रखने का सामूहिक संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, सामाजिक विकास और स्वरोजगार के अवसरों का विस्तार आवश्यक है। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागकर एकजुटता और प्रगतिशील सोच को अपनाने की बात कही गई।
कार्यक्रम के दौरान कुड़ुख उरांव प्रगतिशील समाज की जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन हुआ—
- अध्यक्ष: जिलयुस तिर्की
- उपाध्यक्ष: रजत कुजूर
- सचिव: आलोक कुजूर
- सह सचिव: अजीत लकड़ा
- कोषाध्यक्ष: श्रीमती सविता एक्का
- सह कोषाध्यक्ष: श्रीमती बेरता खलखो
सलाहकार मंडल में कुंवर खलखो, श्रीमती मरियम एक्का, इसी खेश, बेंजामिन एक्का, अनिल एक्का और अमरदीप मिंस को शामिल किया गया है, जबकि प्रवक्ता के रूप में इग्नियुस तिर्की को चयनित किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ सदस्य, युवा वर्ग और महिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।




