BastarchhattisharhBastarOlympicsBijapur SportsBjpBreaking NewsChhattisgarh CultureCMO ChhattisgarhDistrict BijapurJournalistKhelKaUtsavPMOSportsअधिकारीकरियरखेलपत्रकारबस्तरबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़स्वस्थ

जोश से भरा बस्तर ओलंपिक 2025: बीजापुर में जोन स्तरीय मुकाबलों का भव्य आगाज़!

43,828 खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन, खेल के साथ लोक संस्कृति और परंपरा का अनोखा संगम

बीजापुर(हिन्दसत)। बस्तर संभाग के युवाओं की खेल प्रतिभा को नई ऊंचाई देने और पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 का जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आज बीजापुर जिले में जोश और उत्साह के साथ भव्य शुभारंभ हुआ।

छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर शुरू हुए इस अनोखे खेल महोत्सव में आधुनिक खेलों के साथ लोक संस्कृति और पारंपरिक खेलों का रंगीन संगम देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रतियोगिता चार चरणों जोन, ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर में आयोजित की जा रही है।

बीजापुर जिले में जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नेलसनार, भैरमगढ़, गंगालूर, नैमेड़ और आवापल्ली में किया जा रहा है। इन आयोजनों से चयनित खिलाड़ी अगले दौर की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

खेलों के इस महाकुंभ में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। जिलेभर से 43,828 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में पंजीयन कराया है, जो इस आयोजन की लोकप्रियता और जनभागीदारी का प्रमाण है।

उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधि गण, मैदानी अधिकारी, शिक्षक और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। वक्ताओं ने कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि भाईचारे, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सव है।

इस वर्ष बस्तर ओलंपिक में कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डंडा, रस्साकशी, लंबी दौड़, लंबी कूद, फुगड़ी जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ लोकगीत और पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।

खेल मैदानों में खिलाड़ियों की उमंग, उत्साह और सांस्कृतिक झलकियों ने आयोजन को एक महोत्सव का रूप दे दिया है।

Related Articles

Back to top button