मनीष सोनवानी बने आदर्श सतनामी समाज बीजापुर के अध्यक्ष
गुरु घासीदास जयंती के भव्य आयोजन को लेकर हुई चर्चा

बीजापुर (हिंदसत)। आदर्श सतनामी समाज बीजापुर की महत्वपूर्ण बैठक सतनाम भवन में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में आगामी गुरु घासीदास जयंती पर्व के आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में मनीष सोनवानी को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। उनके चयन पर उपस्थित सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए समाज में संगठनात्मक मजबूती की अपेक्षा जताई।
बैठक में पदाधिकारियों का गठन भी किया गया, जिसमें सी.एल. टंडन को उपाध्यक्ष, गिरश बंजारा को कोषाध्यक्ष तथा राजेश धृतलहरे को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवगठित टीम ने समाज हित में सक्रिय रूप से कार्य करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में गुरु घासीदास जयंती पर्व के संदर्भ में निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी जयंती पर्व को हर्षोल्लास, गौरव और सामाजिक एकता के साथ मनाया जाएगा। समाज की मूल विचारधारा “मनिखे-मनिखे एक समान” को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भव्य शोभायात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, सत्संग और सामूहिक प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में कल्याण सिंह कुर्रे, विद्याभूषण भारद्वाज, कमलनारायण गेंगले, बलदेव बांधे, सी.एल. टंडन, इन्द्रजीत कोसले, ज्वाला प्रसाद मधुकर और राजेश धृतलहरे सहित समाज के अन्य सदस्य गण मौजूद थे।


