2 दिसंबर को प्रस्तावित बीजापुर बंद हुआ स्थगित
प्रशासन की पहल : अव्यवस्थाओं में 15 दिनों में सुधार का आश्वासन

बीजापुर (हिन्दसत)। जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर व्यापारी संघ एवं सर्व समाज द्वारा प्रस्तावित 2 दिसंबर के बीजापुर बंद को प्रशासन की मध्यस्थता के बाद स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल की अध्यक्षता में व्यापारी संघ, सर्व समाज, सर्व आदिवासी समाज तथा मीडिया प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई।

बैठक में जिला अस्पताल की अनेक समस्याओं जैसे ब्लड बैंक की उपलब्धता व कार्यप्रणाली, 108/102 एम्बुलेंस सेवाओं की समयबद्धता, CT स्कैन मशीन की खराबी, डायलिसिस यूनिट की तकनीकी दिक्कत, अस्पताल की लिफ्ट की तत्काल मरम्मत, वार्डों में साफ–सफाई की कमी, सफाई कर्मियों की उपस्थिति में सुधार, दवा वितरण काउंटर पर भीड़ प्रबंधन तथा अस्पताल परिसर में इंटरनेट सेवा बाधित होने से प्रभावित कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशासन ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं पर जिला व राज्य स्तर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी और 15 दिनों के भीतर व्यापक सुधार करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएगी। जनहित को ध्यान में रखते हुए व्यापारी संघ, सर्व समाज एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने 2 दिसंबर को प्रस्तावित बंद को स्थगित करने पर सहमति जताई। संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल ने बंद स्थगित करने के निर्णय पर सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन अस्पताल व्यवस्था सुधारने को पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

बैठक में नगरपालिका उपाध्यक्ष भुवन सिंह चौहान, व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर सोनी, सर्व आदिवासी समाज के सचिव कमलेश्वर पैकरा, प्रेस क्लब अध्यक्ष के. संतोष, वरिष्ठ नागरिक संजय लुक्कड़, राजू गांधी, कुशल चोपड़ा, प्रसून शर्मा, सिरोंज विश्वकर्मा सहित गणमान्य नागरिक गण मौजूद थे।




