Breaking NewsCMO ChhattisgarhJournalistPress Clubअधिकारीछत्तीसगढ़देशनारायणपुरपत्रकारभानुप्रतापपुरराजनीतीराज्य

भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल पहुंचे प्रेस क्लब

पत्रकारों से भेंट कर किया क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा

भानुप्रतापपुर (हिन्दसत) मयंक सोनी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने बुधवार को नारायणपुर जिला प्रवास के दौरान कुछ समय भानुप्रतापपुर में बिताया। यहाँ स्थित प्रेस क्लब का दौरा किया और स्थानीय पत्रकारों से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान सभी पत्रकारों ने श्री टिकरिया का पुष्प गुच्छ से आत्मिय स्वागत किया। पत्रकारों के साथ करीब एक घंटे तक गहन चर्चा में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया साथ ही प्रेस क्लब की भी तारीफ़ की।

विकास को धरातल पर उतारना लक्ष्य

पत्रकारों से बातचीत के दौरान, प्रदेश अध्यक्ष श्री टिकरिया ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद ग्रामीण अंचलों में हो रहे निरंतर विकास कार्यों पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा भी छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार का लक्ष्य केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि “धरातल पर विकास की ठोस तस्वीर प्रस्तुत करना है।”

मित्र के आग्रह पर पहुंचे प्रेस क्लब

जानकारी के अनुसार, श्री राहुल टिकरिया अपने मित्र एवं स्थानीय पत्रकार मयंक सोनी के विशेष आग्रह पर प्रेस क्लब पहुंचे थे। वह मूल रूप से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने भानुप्रतापपुर आए थे, और युवा जोहरा कार्यक्रम के लिए नारायणपुर जा रहे थे। रेस्ट हाउस में मुलाक़ात के दौरान पत्रकार मयंक सोनी ने उन्हें प्रेस क्लब में आमंत्रित किया। लगभग 10 वर्ष पूर्व कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के दौरान दोनों की मित्रता हुई थी, वे दोनों ही विश्विद्यालय में पत्रकारिता के छात्र रहे है। इस विशेष मुलाकात के दौरान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय साहू, पत्रकार दीपक शर्मा, राजेश रंगारी, संजय सोनी, आदित्य गोलानी व अनुज तिवारी सहित अन्य पत्रकारगण एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button