BastarchhattisharhBreaking NewsCMOCMO ChhattisgarhCrpfDevelopmentEducationHealthINDIAअधिकारीकरियरछत्तीसगढ़देशधर्मबीजापुरराज्य

नियद नेल्लानार ग्राम पंचायत चिंगेर में विकास का संकल्प

मानव सृंखला बनाकर एकता और शांति का संदेश दिया

बीजापुर (हिन्दसत)। भैरमगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिंगेर में आयोजित ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने मानवसृंखला बनाकर विकास, शांति और आपसी एकता का सशक्त संदेश दिया। ग्राम सभा में महिला-पुरुषों के साथ युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।

ग्रामीणों ने हाथों में हाथ डालकर यह संकल्प लिया कि गांव के समग्र विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली, आवास, रोजगार और स्वच्छता जैसे मूलभूत मुद्दों पर सामूहिक प्रयास की प्रतिबद्धता जताई गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने नियद नेल्लानार अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे। मानव सृंखला बना कर हिंसा नहीं, विकास ही समाधान का संदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button