बस्तर में आदिवासी जमीन की खरीद–बिक्री पर रोक की मांग, विधायक विक्रम मंडावी का ध्यानाकर्षण

पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में भूमाफियाओं की सक्रियता से आजीविका पर संकट, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग
रायपुर/बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने बस्तर संभाग में आदिवासियों की जमीन की खरीद–बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के समक्ष इसे सार्वजनिक महत्व का विषय बताते हुए कहा कि बस्तर संभाग आदिवासी बहुल एवं पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है, जहां हाल के महीनों में भूमाफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद–फरोख्त की जा रही है।

विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित व अति संवेदनशील जिलों में गरीब आदिवासियों को पैसों का लालच देकर उनकी पुश्तैनी जमीन औने–पौने दामों पर खरीदी जा रही है। इससे आदिवासी समाज के सामने भविष्य में आजीविका का गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ढिलाई से क्षेत्र में रोष और आक्रोश बढ़ रहा है तथा तत्काल सख्त रोक व प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है।




