नेशनल हेराल्ड मामले में ED की FIR रद्द होना “सत्य की जीत” – लालू राठौर
अदालत के फैसले के स्वागत में बीजापुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय का किया घेराव

बीजापुर (हिन्दसत)। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग शिकायत को दिल्ली की अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद बीजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेसजनों ने भाजपा जिला कार्यालय का घेराव कर केंद्र की मोदी सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए इसे “सत्य की जीत” बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मोदी-शाह और भाजपा की कथित साजिश का पर्दाफाश करता है। राठौर ने आरोप लगाया कि फर्जी मामलों के जरिए नेशनल हेराल्ड, कांग्रेस पार्टी तथा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया, लेकिन न्यायालय ने ईडी की याचिका खारिज कर सच्चाई सामने रख दी।कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि न्यायालय का यह फैसला लोकतंत्र और न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास को मजबूत करता है तथा भविष्य में भी कांग्रेस राजनीतिक प्रतिशोध के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, लच्छू राम मौर्य, बसंत राव ताटी, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, जिला महामंत्री सुखदेव नाग, पीसीसी सदस्य आर. वेणुगोपाल राव, प्रवीण डोंगरे, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गीता कमल सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



