AgricultureBijapur NewsBreaking NewsCPIDevelopmentDistrict BijapurForestHealthPolitical Partyअपराधछत्तीसगढ़बस्तरबीजापुर छत्तीसगढ़राज्य

सीपीआई शताब्दी वर्ष समारोह: 20 दिसंबर को जगदलपुर में होगा ऐतिहासिक आयोजन

बस्तर को अडानी गढ़ नहीं बनने देंगे, जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा – कमलेश झाड़ी

बीजापुर (हिन्दसत)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 20 दिसंबर 2025 को बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में ऐतिहासिक शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआई जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में दी।

कामरेड कमलेश झाड़ी ने बताया कि 26 दिसंबर 2025 को सीपीआई अपने सौ वर्ष पूरे करने जा रही है। इस अवसर पर पूरे देश में शताब्दी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जगदलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के दिग्गज राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। बीजापुर सहित बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी।

समारोह में पार्टी के सौ वर्षों के त्याग, संघर्ष, समर्पण और बलिदान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, साथ ही देश-प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक परिस्थितियों पर गहन मंथन होगा।

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कमलेश झाड़ी ने कहा कि किसी भी कीमत पर बस्तर को “अडानी गढ़” नहीं बनने दिया जाएगा। जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा करना बस्तरवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। बस्तर को मनुवादी ताकतों और बड़े उद्योगपतियों के हाथों बिकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश का लोकतांत्रिक ढांचा, संविधान और आरक्षण गंभीर खतरे में हैं।

अंत में उन्होंने जिलेवासियों को इस ऐतिहासिक आयोजन की बधाई देते हुए अधिक से अधिक संख्या में जगदलपुर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button