AgricultureBijapur NewsBreaking NewsCongressDistrict BijapurINCइंडियन नेशनल कांग्रेसछत्तीसगढ़देशधानधान खरीदीराजनीतीराज्यव्यापारशासन

‘मोदी की गारंटी’ के तहत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की मांग, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

लालू राठौर बोले— ‘मोदी की गारंटी’ लागू करने में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह नाकाम

बीजापुर (हिन्दसत)। जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान धान उपार्जन से जुड़ी गंभीर समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि शासन द्वारा निर्धारित प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का प्रावधान बीजापुर जिले में लागू नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कलेक्टर कार्यालय (खाद्य शाखा) बीजापुर के पत्र दिनांक 06/12/2025 तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भोपालपटनम के आदेश के माध्यम से एक टोकन में प्रति एकड़ 15 क्विंटल से अधिक धान खरीदी नहीं करने का निर्देश दिया गया है। कांग्रेस ने इन आदेशों पर तत्काल रोक लगाते हुए पूर्व की तरह प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी करने की मांग की है।

ज्ञापन में यह भी मांग रखी गई कि धान उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन खरीदी की सीमा कम से कम 5000 क्विंटल निर्धारित की जाए, ताकि किसान बिना किसी बाधा के अपनी उपज का विक्रय कर सकें। इसके साथ ही जिले में सात हजार से अधिक वनभूमि पट्टाधारी किसानों का ‘एग्रीस्टेक’ के नाम पर पंजीयन नहीं किए जाने पर चिंता जताई गई। कांग्रेस का कहना है कि पंजीयन नहीं होने के कारण वनभूमि पट्टाधारी किसान उपार्जन केंद्रों में धान नहीं बेच पा रहे हैं, जिससे वे हताश और परेशान हैं। अन्य किसानों की तरह इन किसानों का भी एग्रीस्टेक कर धान खरीदी की जाए।

इसके अलावा गिरदावरी के नाम पर किसानों के कृषि रकबे को जानबूझकर कम किए जाने का आरोप लगाते हुए पूर्ववत रकबा बहाल करने तथा पुराने बारदाने की भारी कमी को शीघ्र दूर करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है।

ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद ‘मोदी की गारंटी’ में किए गए वादों को अब तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ‘मोदी की गारंटी’ को जमीन पर उतारने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र हेमला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button