बीजापुर में 36वें यातायात जागरूकता माह का भव्य शुभारंभ

हेलमेट रैली निकाल कर ‘सुरक्षित यातायात—सुरक्षित जीवन’ का दिया संदेश
बीजापुर (हिन्दसत)। जिला पुलिस बीजापुर की यातायात शाखा द्वारा 36वें यातायात जागरूकता माह का भव्य शुभारंभ गुरुवार को यातायात शाखा, बीजापुर परिसर में गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में घासीराम नाग (भाजपा जिलाध्यक्ष), माया झाड़ी (महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष), भुवन चौहान (नगरपालिका उपाध्यक्ष) एवं जागर लक्ष्मैया (पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष) विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन अमन झा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईपीएस) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विनीत कुमार साहू (यातायात नोडल अधिकारी), सुदीप सरकार (उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), शरद जायसवाल (मुख्यालय डीएसपी), जिला परिवहन अधिकारी किशन लाल माहौर, केशव ठाकुर (यातायात प्रभारी) सहित 15वीं बटालियन सशस्त्र बल, डीआरजी के जवान, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
यातायात नियम सामाजिक जिम्मेदारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे छोटे उपाय अनमोल जीवन की रक्षा करते हैं।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमन झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और नागरिकों की साझेदारी आवश्यक है। जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। यातायात नोडल अधिकारी विनीत कुमार साहू ने बताया कि यातायात जागरूकता माह के दौरान जिलेभर में रैली, शिविर, विद्यालयीन कार्यक्रम एवं जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिससे सुरक्षित यातायात की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।

हेलमेट रैली से दिया सुरक्षा का संदेश
उद्घाटन के पश्चात नगर में हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट उपयोग, सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों के पालन का संदेश आम नागरिकों तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा “सुरक्षित यातायात—सुरक्षित जीवन” का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।


