11 जनवरी को जगदलपुर में होगी सर्व आदिवासी समाज की सम्भागीय बैठक

SAGA ऐप लॉन्चिंग, पेसा–वनाधिकार कानून और भूमकाल दिवस आयोजन पर होगा मंथन
बीजापुर (हिन्दसत)। सर्व आदिवासी समाज, बस्तर संभाग की एक महत्वपूर्ण सम्भागीय बैठक आगामी 11 जनवरी 2026 (रविवार) को कोया कुटमा भवन, परपा, जगदलपुर में आयोजित की गई है। बैठक का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाएगा, जिसमें बस्तर संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं विभिन्न आदिवासी समाजों के अध्यक्ष भाग लेंगे।

बैठक में बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिलों के सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्षों के साथ-साथ कोया, गोंड, मुरिया, भतरा, हल्बा, धुरवा, दोरला, मुंडा, उरांव, गदबा, परजा, कण्डरा, अबुझमाड़िया, परधान, कंवर एवं सौरा समाज के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
SAGA ऐप की लॉन्चिंग व प्रशिक्षण
बैठक के दौरान सामाजिक सर्वे हेतु विकसित सगा (SAGA) ऐप की लॉन्चिंग एवं ट्रायल प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सम्भागीय अधिकारी–कर्मचारी प्रभाग एवं जिला अध्यक्षों के संभावित सदस्यों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में निम्न प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श प्रस्तावित है—
- कांकेर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष हासपेन जीवन ठाकुर से जुड़े प्रकरण की जांच समिति।
- पेसा कानून एवं वनाधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा।
- 10 फरवरी 2026 को मनाए जाने वाले भूमकाल दिवस के आयोजन की रूपरेखा।
- शासन द्वारा पण्डूम पर्व मनाए जाने के विषय पर विमर्श।
सर्व आदिवासी समाज, बस्तर संभाग ने सभी संबंधित पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं समिति सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की गईं है।


