शिक्षक(एल.बी.) संवर्ग की मांगों को लेकर DEO को ज्ञापन
प्रधान अध्यापक पदोन्नति पर पुष्प गुच्छ भेंट कर जताया आभार

बीजापुर(हिंदसत)। शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर दिनांक 14 जनवरी 2026 को सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष महेश यालम के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सहायक शिक्षक से प्रधान अध्यापक (प्रा.शा.) पद पर पदोन्नति प्रक्रिया के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग से जुड़ी प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें:
- पदोन्नत सहायक शिक्षकों को वरिष्ठता सूची से विलोपित कर शेष पात्र शिक्षकों को वरिष्ठता वर्ष 2025 के अनुसार प्राथमिकता दी जाए।
- जिले की माध्यमिक शालाओं में स्वीकृत, भरे एवं रिक्त पदों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
- वर्षों से बंद प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं को चिन्हांकित कर पुनः प्रारंभ किया जाए तथा पदोन्नति की प्रक्रिया तेज की जाए।
- गैर-शिक्षकीय कार्यों पर रोक लगाई जाए तथा ऑनलाइन कार्य पर निर्भरता कम की जाए।
- नेटवर्क विहीन विद्यालयों के लिए VSK ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस हेतु व्यावहारिक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
- जिले के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का शिविर लगाकर सत्यापन कराया जाए।
- शिक्षकीय या गैर-शिक्षकीय कार्यों के कारण वेतन रोकने की कार्रवाई न की जाए।
- बालबाड़ी प्रशिक्षण की तिथि आगे बढ़ाई जाए तथा यह प्रशिक्षण शैक्षणिक दिवसों में ही ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित किया जाए।
DEO ने दिया आश्वासन
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारीगण:
इस अवसर पर जिला संयोजक राकेश गिरी, जिला उपाध्यक्ष नागेश गोरला, जिला सचिव रमन झा, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चापड़ी, जिला आईटी सेल अध्यक्ष मोहसिन खान, ब्लॉक अध्यक्ष भोपालपटनम सुरेश राव गोटा, ब्लॉक उपाध्यक्ष बीजापुर राजेन्द्र ठाकुर, बीरा राम चन्द्रम, दिनेश कोलमूल, हितेंद्र दुर्गम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण मौजूद रहे।



