जगदलपुर : सरेआम ऑटो वाले को लूटने वाले तीन नाबालिक लड़के हुए गिरफ्तार…
जगदलपुर : सरेआम ऑटो वाले को लूटने वाले तीन नाबालिक लड़के हुए गिरफ्तार…
जगदलपुर। बीते कल शहर के धरमपुरा इलाके में हुए एक लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी नाबालिक आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि बीते कल गुरुवार की रात करीबन 8 बजे बंशी कश्यप अपने ऑटो में सब्जी भरकर कुड़कानार से शहर के संजय मार्केट जा रहा था।
तभी धरमपुरा में स्थित सब्जी मार्केट के पास एक बाइक में सवार तीन लोगों ने अचानक बंशी के ऑटो को रोक लिया। इसके बाद बाइक में सवार एक लड़के ने बंशी को चाकू दिखाकर डराना शुरू कर दिया।
डराने के साथ ही लड़के ने बंशी के जेब में रखे 10 हजार रुपये छीन लिए। रुपये छिनने के बाद तीनों लड़कों ने बंशी से मारपीट भी की। रुपये छिनने और मारपीट करने के बाद तीनों लड़के वहां से भाग गए। इस मामले को लेकर बंशी ने कोतवाली थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ करते और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
इसी जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बंशी के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद कालीपुर की तरफ भागे है। संदेही लड़कों की पहचान करते हुए
पुलिस ने तीन नाबालिक लड़कों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सभी नाबालिक आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की है।