मामला प्राइवेट स्कूल का : फीस ना पटाने के कारण बच्चों को किया जा रहा परीक्षा से वंचित ,बच्चों के निकल रहे आंसू….
मामला प्राइवेट स्कूल का : फीस ना पटाने के कारण बच्चों को किया जा रहा परीक्षा से वंचित ,बच्चों के निकल रहे आंसू….
जगदलपुर :- सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कुछ लोग पहुंचे हैं
प्राइवेट स्कूल में इस तरह कई जगह लेट फीस के नाम से ब्याज के बराबर जोड़ा जा रहा है।
बस्तर जिला में अधिकतर निजी स्कूलों में इस तरह की जा रही है।
निजी स्कूलों में सख्त कार्रवाई की जाए।
धरमपुरा के एक स्कूल मे भी ऐसा प्रकरण हुआ है एक पिता ने तीन दिन की मोहलत मांगी लेकिन नही दिया गया आखिरकार थक हारकर ब्याज मे पैसा लाकर फीस पटाने पर ही बच्चे का एडमिट कार्ड दिया गया
पालकों ने बताया कि के सभी निजी स्कूलों में लगाम लगनी चाहिए पिछले कई वर्षो से इनकी मनमानी लगातार चलते आ रही है और लेट फीस के नाम से मोटी रकम वसूली कर रहे हैं
कई जगह तो स्कूल फीस की भी गड़बड़ी बताई जा रही है। अभिवावक अपने बच्चों के अच्छे शिक्षा के लिए इनकी मनमानी झेलने को मजबूर है मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूँ । कि इस विषय पर हस्तक्षेप करते हुए इनकी मनमानी को रोक जाए ।