छत्तीसगढ
कब्रिस्तान में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी, हत्या कर फेंकने की आशंका…..
कब्रिस्तान में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी, हत्या कर फेंकने की आशंका…..
सम्यक नाहटा, बलौदाबाजार। जिले के रामसागर तालाब किनारे मुस्लिम जमात के कब्रिस्तान में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, कंकाल को देखने से छह से सात माह पुराना लग रहा है. वही कंकाल टीशर्ट और धोती पहना हुआ है. हाइट लगभग साढ़े पांच फीट से ऊपर है. फिलहाल यह हत्या कर फेंका गया है या कुछ और बता पाना मुश्किल है.