छत्तीसगढ

निगम का एक्शन:टीम ने बैनर पोस्टर सहित 321 जगहों से हटाया अतिक्रमण

लोकेश चन्द्राकर के नेतृत्व में 12 से हुई कार्रवाई; 16 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया:

-शहर के मुख्य मार्गो में अतिक्रमण पर निगम प्रशासन सख्त,चला बुलडोजर, शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सघन अभियान जारी:

दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार रोड सिग्नल मुख्य मार्गो के बीचों बीच तथा विद्युत खंभों, स्वागत द्वार, विभिन्न शासकीय भवनों तथा शासन के निर्देश पट्टिका, संकेतक के ऊपर लगाये गये बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स को हटाये जाने की कार्यवाही के लिए बेजा कब्जा सहित अवैध बैनर पोस्टर पर निगम का एक्शन टीम ने 321 बैनर,पोस्टर सहित बेजा अतिक्रमण हटाया ।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के नेतृत्व में 12 बजे से कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला गया।निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। बुधवार को संयुक्त कार्रवाही दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने रिसाली निगम, भिलाई निगम, चरोदा निगम एवं नगर पालिका कुम्हारी की संयुक्त टीम द्वारा मिलकर कार्रवाही करने के लिए टीम गठित द्वारा अवैध बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाही हेतुअभियान चलाया। निगम प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए अतिक्रमण को हटाया। अतिक्रमण नहीं हटाने वाले का सामान बुलडोजर से हटाया गया। फूटपाथ के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। दुकान के बाहर सामान सजाकर रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी के साथ कड़ी फटकार भी लगाई। कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में चलाए गए अभियान से अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच हड़कंप देखा गया। इस बीच अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी कार्रवाही स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में शहर में दिनभर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा। निगम प्रशासन ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे व अतिक्रमण को हटवाया। प्रशासन ने रायपुर नाका के शुरू कर राजेन्द्र पार्क रोड होते नया बस स्टैंड,नलघर शॉपिंग काम्प्लेक्स के सामने,हॉस्पिटल के पास होते हुए गांधी चौक तक अभियान चलाया। साइन बोर्ड,ठेला बैनर पोस्टर ठेला खोमचा सहित बांस बल्ली जब्त कर जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान ठेले पर सामान बेचने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। जीई मुख्य मार्गो में दुकान के बाहर सामान सजाकर रखने वाले दुकानॉन से अतिक्रमण हटवाया गया। सड़क पर कब्जे के कारण लग रहा था जाम हाल के दिनों में शहर में जाम की समस्या विकराल हो गई है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। चंद कदमों की दूरी तय करने में काफी वक्त लग जा रहा था। सड़क पर अवैध कब्जे के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। आमजनों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने खड़े होकर अपने सामने कार्रवाई शुरू कराई। इस दौरान निगम अमले ने अतिक्रमण, बैनर पोस्टर सहित 321अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाया।अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।सड़क किनारे वाहन खड़ी करने पर कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन के आदेश पर कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम की समस्या न हो, इसमें दुकानदारों का सहयोग अपेक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button