सड़कों के पैच वर्क के लिए दिल्ली से आई मल्टी वर्किंग मशीन ने दिया डेमो, महापौर ने लिया जायजा
भिलाई नगर/ सड़कों के पैच वर्क का काम तथा डामरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी के तहत दिल्ली से आई मल्टी वर्किंग मशीन ने आज पैच वर्क के लिए डेमो दिया। महापौर नीरज पाल ने वैशाली नगर पहुंचकर इस मशीन का जायजा लिया। वैशाली नगर जोन के इंदिरा चौक में आज दिल्ली से आई कंपनी ने मशीन के माध्यम से पैच वर्क का डेमो दिखाया। मशीन की खासियत यह है कि यह मशीन सड़क की सफाई, डामर को गर्म करने का काम, रोलर का काम, डामर को पिघलाने का काम करती है जो कि एक ही वाहन में सभी प्रकार के सिस्टम समाहित है। सहायक अभियंता वसीम खान एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़कों के पैच वर्क का यह मशीन ऐसा काम करती है कि आधे घंटे में पैच वर्क तथा आधे घंटे में सड़क को आवागमन के लायक बना देती है। मतलब महज 1 घंटे में पैच वर्क प्रारंभ करने से लेकर सड़क को आवागमन के लिए यह तैयार कर देती है। आज इस कंपनी ने मशीन का डेमो दिखाया। उल्लेखनीय है कि भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों का डामरीकरण तथा सड़कों का पैच रिपेयर वर्क जारी है। इसके लिए यह मशीन उपयोगी साबित हो सकती है। डेमो के दौरान वैशाली नगर जोन के सहायक अभियंता अरविंद शर्मा मौके पर मौजूद रहे।